Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Jul 2022 5:16 pm IST

खेल

वीवीएस लक्ष्मण और डेनियल विटाेरी ICC मेंस क्रिकेट कमेटी में चुने गए


पूर्व भारतीय बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को आईसीसी मेंस क्रिकेट कमेटी (ICC Men's Cricket Committee) में करेंट प्लेयर रिप्रेजेनटेटिव चुना गया है। लक्ष्मण के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को भी इसमें शामिल किया गया है। लक्ष्मण और डेनियल विटाेरी के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर रोजर हार्पर को सेकेंड पास्ट प्लेयर रिप्रेजेनटेटिव के तौर पर नियुक्त किया गया है। आईसीसी ने बुधवार को एक बयान जारी इसकी जानकारी दी।क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने कहा, "डेनियल विटोरी और वीवीएस लक्ष्मण को आईसीसी मेंस क्रिकेट कमेटी में मौजूदा प्लेयर रिप्रेजेनटेटिव के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि रोजर हार्पर को श्रीलंका के महेला जयवर्धने के साथ दूसरे पास्ट प्लेयर रिप्रेजेनटेटिव के रूप में चुना गया है।"आईसीसी ने साथ ही ICC टूर्नामेंटों के लिए मेजबान देशों की भी घोषणा की, जिसमें भारत को 2025 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। वहीं, श्रीलंका 2027 में आईसीसी महिला T20 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। हालांकि इसके लिए श्रीलंका को इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करना होगा। बांग्लादेश को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। यह पहली बार होगा जब बांग्लादेश किसी बड़े आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।