Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Feb 2022 7:00 am IST


ठंडे बस्‍ते में : योग प्रशिक्षितों को रोजगार की आस


देहरादून। उत्तराखंड की पहचान योगभूमि के रूप में भी है। हरिद्वार, ऋषिकेश समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में देश-विदेश से साधक योग सीखने आते हैं। सरकार ने योग में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए योग प्रशिक्षितों को रोजगार देने का निर्णय लिया। यह निर्णय कांग्रेस सरकार ने योग दिवस के दौरान लिया था। कहा गया कि 20 हजार योग प्रशिक्षितों को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए पूरा खाका खींचने की बात हुई। स्कूलों में भी योग शिक्षा को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल करने का निर्णय हुआ। इससे योग प्रशिक्षितों को इस क्षेत्र में रोजगार की आस जगी, मगर यह कवायद घोषणा से आगे नहीं बढ़ी। प्रदेश में नई सरकार आई, लेकिन उसने भी इस दिशा में बहुत अधिक जोर नहीं दिया। प्रदेश में योग प्रशिक्षितों की संख्या 25 हजार से अधिक पहुंच चुकी है, लेकिन छह साल पहले लिया गया निर्णय धरातल पर नहीं उतर पाया है।