Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 May 2023 6:13 pm IST


परिसंघ ने विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा


पौड़ी :  अनुजाति, जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ की बैठक में सभी संगठनो को एकजुट होकर कार्य करने पर जोर दिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि परिसंघ प्रदेश के सभी जिलों में जाकर बैठक कर संगठन का विस्तारीकरण करेगा।पौड़ी में आयोजित परिसंघ की बैठक में प्रदेश महासचिव श्रीकांत ने कहा कि परिसंघ पूरे भारत में एससी, एसटी, ओबीसी और सभी वंचित समाज के हकअधिकारों को बचाने के लिए गोलमेज सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह टम्टा ने कहा कि बैकलॉग के रिक्त पदों को भरने, पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने, इरशाद हुसैन की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, सफाई कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने सहित विभिन्न समस्याओं के हल को लेकर परिसंघ लगातार प्रयासरत है। कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का हल नहीं होने पर परिसंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता शैलजा सिंह आर्य, विजय कुमार, मातबर लाल, अतर सिंह, टीका सिंह, संतोष कुमार, शालू आदि शामिल रहे।