Read in App


• Tue, 16 Jul 2024 5:46 pm IST


दिल्ली केदारनाथ मंदिर पर बवाल, कांग्रेस ने पूछे तीखे सवाल



दिल्ली में बनने जा रहे श्रीकेदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण का केदारनाथ के तीर्थपुरोहित और अन्य लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस की भी मामले में तीखी प्रतीक्रिया सामने आई है। बता दें कि केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण के विषय पर आज बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के बडे नेता गणेश गोदियाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमे उन्होंने सरकार को कड़घरे में खड़ा करके कईं तीखे सवाल किये । गोदियाल का कहना है की दिल्ली में केदारनाथ धाम का प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण करके हमारी धार्मिक मान्यताओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 
इतना ही नही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने ये भी कहा की केदारनाथ धाम का प्रारूब बनाना लोगो के आस्था क साथ खिलवाड़ है। केदारनाथ धाम सिर्फ केदारनाथ धाम में है उसको दिल्ली ,कलकत्ता या किसी भी जगह बनाया जायेगा तो उसे मान्यता नहीं दी जाएगी।आपको बता दे की गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए सीएम को ये मशवरा दिया है की जिस शिला को दिल्ली ले जाया गया है उसे वापस लाना चाहिए। गोदियाल ने मांग की  कि ट्रस्ट का नाम बदला जाए और इसे इस रूप में प्रचारित ना किया जाए कि केदारनाथ मंदिर अब दिल्ली में बन गया है।कुलमिलाकर इस मामले से उत्तराखंड की सियासत का पारा गरमा गया है। विपक्ष मुद्दे को भुनाते हुए सरकार पर चौकरफा वार कर रहा है। देखना ये होगा की सरकार इससे कैसे निपटेगी, साथ ही एक बडा सवाल ये भी है की ट्रस्ट श्रीकेदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण को लेकर आगे क्या फैसला लेगा ?