Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 May 2023 6:00 pm IST

जन-समस्या

23 मई से दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बदल सकता है मौसम, गर्मी से मिल सकती है राहत


नई दिल्‍ली: उत्तर भारत में गर्मी से लगातार रिकॉर्ड टूट रहे हैं। दिल्ली-NCR और पंजाब के कुछ इलाकों में तो इस समय तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है। हालांकि, मौसम की इस स्थिति से लोगों को जल्द ही राहत मिल सकती है। आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा है कि मंगलवार से इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को झारखंड के अलावा किसी अन्य स्थान के लिए हीटवेव अलर्ट नहीं दिया गया है। ऐसे में कल से लू से राहत मिलने संभावना है। वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में नमी आ रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि राजस्थान के तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, लेकिन दक्षिण हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों, दक्षिण यूपी, उत्तर, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और दक्षिण बंगाल में लू की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि इस पूरी बेल्ट में कल से हम सुधार देखेंगे, क्योंकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसलिए, हम आशा कर रहे हैं कि इस पूरे क्षेत्र में तापमान गिरना शुरू हो जाएगा और हीटवेव की स्थिति में सुधार होगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।