टिहरी : प्रदेश में यूकेएसएसएससी की विभिन्न पदों पर भर्ती में हुई धांधलियों पर युवा उक्रांद ने रोष जताया है। देवप्रयाग में एकत्रित हुए युवा उक्रांद कार्यकर्ताओं ने मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। युवा उक्रांद के टिहरी जिला प्रभारी लूशुन टोडरिया ने कहा है कि राज्य बनने के बाद सरकारी भर्तियों में हद से ज्यादा अनियमिततायें हुई हैं। इन भर्तियों की अगर निष्पक्ष जांच हो तो बड़े-बड़े नाम सामने आएंगे। वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती मामला भी ठंडे बस्ते में चले जाता, अगर इसमें युवाओं की तरफ से मांग नहीं उठती। उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश के युवाओं का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगा। युवा उक्रांद के पौड़ी जिलाध्यक्ष अर्जुन नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की सरकारों ने राज्य बनने के बाद से युवाओं के साथ छल किया है। एक ओर उत्तराखंड सरकार रोजगार देने का वादा करती है, दूसरी ओर सरकारी भर्तियों में बैकडोर से नौकरी लग रही है। उत्तराखंड के युवाओं के हक में डाका डाला जा रहा है। युवा उत्तराखंड क्रांति दल ऐसे कारनामों का पुरजोर विरोध करेगा।