कंडीसौड़ (टिहरी)। मूल निवास और भू-कानून लागू करने की मांग के समर्थन में लोगों ने बाजार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। तहसील पहुंचकर उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। सरकार ने उत्तराखंड में मूल निवास को अनिवार्य करने और भू-कानून जल्द लागू करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर प्रदेशभर में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
स्थानीय लोग यहां बाजार में एकत्रित हुए। मूल निवास और भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भू-कानून लागू करने की मांग की। कहा कि सरकारी सेवाओं में मूल निवास की अनिवार्यता नहीं होने के कारण राज्य के युवाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
राज्य गठन के 23 साल बाद भी भू-कानून व मूल निवास जैसी बुनियादी समस्या पर किसी भी सरकार ने गौर नहीं किया, जिसका खामियाजा राज्य के मूल निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों में व्यापार सभा के अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार, स्वरूप सिंह बिष्ट, अनिल बधानी, देव चंद्र रमोला, विनोद प्रसाद, मस्तराम खंडूरी, अमित रावत, बिजेंदर भंडारी, सुमेरी देवी, शैलेंद्र भट्ट, विजय खंडोली, शूरवीर सिंह सजवाण, नीरज सजवाण, शोभन सिंह कुमाईं, पीतांबर दत्त थपलियाल उपस्थित रहे।