Read in App


• Mon, 21 Oct 2024 5:12 pm IST


इत्र बनाम परफ्यूम: ये मुख्य अंतर आपको जरूर जानना चाहिए


हर कोई अट्रैक्टिव और तरोताजा दिखने के लिए बेहतरीन कपड़े पहनते हैं और स्टाइलिंग टिप्स अपनाते हैं. लेकिन इसी के साथ इत्र या परफ्यूम का भी इस्तेमाल करते हैं. इनकी खूबसूरत व्यक्ति के मूड को फ्रेश बनाने का काम करती है. ये न केवल व्यक्ति की खुशबू को बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और आकर्षण भी बढ़ाते हैं. आज के समय में ज्यादातर लोग घर से बाहर निकलते समय इनका इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि अपने साथ इसे रखते हैं ताकि जब चाहे वह इसका उपयोग कर सकें.मार्केट में कई तरह के इत्र और परफ्यूम अवेलेबल होते हैं. दोनों का काम एक ही है. लेकिन दोनों की बनावट और बनाने का तरीका एक दूसरे से काफी अलग है. कुछ लोगों के मन में ये सवाल तो जरूर आता होगा कि आखिरकार इत्र और परफ्यूम में क्या अंतर है और उन्हें दोनों में से किसका उपयोग करना चाहिए? तो आइए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं आखिर इत्र और परफ्यूम में अंतर क्या है.

इत्र- इत्र का इतिहास बहुत पुराना है. इसका इस्तेमाल राजाओं के समय भी खुशबू के लिए किया जाता है. ये प्राकृतिक चीजों से मिलकर बनाया गया एक खुशबूदार ते होता है. इसे बनाने के लिए केमिकल का उपयोग नहीं किया जाता है. साथ ही इत्र की खास बात है कि इससे स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है. साथ ही इसकी खुशबू काफी समय बनी रहती है. इत्र को सीधे शरीर पर लगाया जाता है. लेकिन अगर आपको किसी नेचुरल चीज से एलर्जी है जैसे कि अगर किसी को गुलाब से एलर्जी है तो इससे बने इत्र से व्यक्ति को समस्या हो सकती है. जास्मीन, गुलाब, खस, केवड, मस्क, अंब, ऊद, केसर और कई तरह की खुशबू में इत्र आसानी से मिल जाएंगे. परफ्यूम की तुलना में इत्र थोड़ा महंगा आता है.

इत्र- इत्र का इतिहास बहुत पुराना है. इसका इस्तेमाल राजाओं के समय भी खुशबू के लिए किया जाता है. ये प्राकृतिक चीजों से मिलकर बनाया गया एक खुशबूदार ते होता है. इसे बनाने के लिए केमिकल का उपयोग नहीं किया जाता है. साथ ही इत्र की खास बात है कि इससे स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है. साथ ही इसकी खुशबू काफी समय बनी रहती है. इत्र को सीधे शरीर पर लगाया जाता है. लेकिन अगर आपको किसी नेचुरल चीज से एलर्जी है जैसे कि अगर किसी को गुलाब से एलर्जी है तो इससे बने इत्र से व्यक्ति को समस्या हो सकती है. जास्मीन, गुलाब, खस, केवड, मस्क, अंब, ऊद, केसर और कई तरह की खुशबू में इत्र आसानी से मिल जाएंगे. परफ्यूम की तुलना में इत्र थोड़ा महंगा आता है.