Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Nov 2022 6:24 pm IST


उत्तराखंड पुलिस की राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में एटीएस का दबदबा


पौड़ी :  उत्तराखंड पुलिस की राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में एटीएस का दबदबा रहा। 50 गज रिवाल्वर/पिस्टल स्पर्धा में एटीएस के कांस्टेबल राजीव कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। उनको 42 अंक मिले। पीएसी 31 वाहिनी के कंपनी कमांडर गोपाल सिंह बिष्ट 40 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।एसएसबी के धोबीघाट स्थित केदार फायरिंग रेंज में चल रही शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुलिस के खिलाड़ियों ने राइफल व रिवाल्वर/पिस्टल से निशाने साधे। 200 गज राइफल निशानेबाजी व्यक्तिगत स्पर्धा में एटीएस पहले पायदान पर रही। एटीएस की टीम ने 178 अंक अर्जित किए। पीएसी 31 वाहिनी 164 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही। व्यक्तिगत स्पर्धा में एटीएस के हेड कांस्टेबल नारायण जोशी 90 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। एटीएस के ही कांस्टेबल विक्रम रावत दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 88 अंक मिले।15 गज की रिवाल्वर शूटिंग व्यक्तिगत स्पर्धा में एटीएस के कांस्टेबल राजीव कुमार 56 अंकों के साथ विजेता बने। आईआरबी-प्रथम के कांस्टेबल नरेंद्र रावत 52 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे।