Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 18 Aug 2021 8:23 am IST


तहसील दिवस में डीएम एसएसपी ने सुनी समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश


हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदईकृष्णराज एस. ने तहसील रूड़की में ’’तहसील दिवस’’ के अवसर पर आम जन की समस्याओं को सुना। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनता का शासन-प्रशासन के प्रति काफी गहरा विश्वास है, जिसे हमें जन समस्याओं का निस्तारण समय से करते हुए बनाए रखना है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी मामले तहसील दिवस में आये हैं, उनके लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गयी है तथा निर्धारित समय सीमा में समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे प्रातः 10 से 12 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करें। उन्होेंने यह भी निर्देश दिये कि अगर वे कार्यालय से किसी कार्यवश बाहर जाते हैं, तो जन-समस्याओं की सुनवाई के लिये अपने अधीनस्थ किसी जिम्मेदार अधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर तैनात करें। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के मौके पर समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी प्रकट की तथा निर्देश दिये कि इनका वेतन रोका जाये। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जो भी अधिकारी किसी कार्य से अगर मुख्यालय से बाहर जा रहे हैं, तो उसकी पूर्व में अनुमति अवश्य ले लें, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो समस्या जिस स्तर की है, उसका समाधान उसी स्तर पर हो जाना चाहिए। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि सप्ताह में जिन मामलों की सुनवाई हुई है, उसका पूरा विवरण प्रत्येक शनिवार को जिला मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी समस्या के निस्तारण में कोई दिक्कत आ रही है, तो उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लायें, जिससे समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि हमें टीम भावना से कार्य करते हुए जन समस्याओं का निस्तारण करना है। इस अवसर पर बोलते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस. ने बताया कि तहसील दिवस में पुलिस से सम्बन्धित चार मामले सामने आये, जिसमें से तीन मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है तथा एक मामले पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। तहसील दिवस के अवसर पर लगभग 60 लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को रखा,जिनमें राजस्व, चकबन्दी, खाद्य आपूर्ति तथा जल निगम आदि से सम्बन्धित प्रमुख थे। इस मौके पर ठसका से धनीराम व अन्य ने अवैध कब्जे के संबंध में शिकायत दर्ज करायी। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व के0के0 मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की सुश्री अपूर्वा पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0 झा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम मौ0 मीसम, मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आनन्द भारद्वाज, जिला पंचायतराज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान  मदन सेन, जिला बचत अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पाल, सहायक परियोजना निदेशक नवनीत घिल्डियाल, एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।