Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Jul 2022 4:23 pm IST


ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा को लेकर रोड मैप तैयार, रूट हुए निर्धारित, 6 पार्किंग प्वाइंट बने


14 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. साफ-सफाई, पानी, रोशनी व सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कांवड़ यात्रा तैयारियों के तहत एसडीएम ने स्थानीय व्यापारियों और विभिन्न वाहन यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की. उन्होंने सभी को कावड़ यात्रा में प्रशासन व पुलिस के इंतजामों से अवगत कराया. साथ ही व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग की अपील भी की. सोमवार को तहसील कैंपस में आयोजित बैठक में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कांवड़ यात्रा में वाहन सवार कावड़ियों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. पैदल कावड़िये शहर से गुजर सकेंगे. गौमुख जाने वाले कांवड़ियों को रायवाला क्षेत्र से रानीपोखरी होते हुए बड़कोट मार्ग से गंगोत्री भेजा जाएगा. एसडीएम ने बताया कावड़ियों के लिए 6 वाहन पार्किंग चिन्हित की गई हैं. जिनमें आईडीपीएल क्षेत्र में दो, भरत विहार में एक और शहर में नेशनल हाईवे के किनारे एक पार्किंग शामिल है. वाहनों का दबाव बढ़ने पर चंद्रभागा नदी में भी पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. यात्रा काल में पेयजल से लेकर साफ-सफाई और विद्युत आपूर्ति जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को मुकम्मल रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गये हैं.