चम्पावत: विकास खंड लोहाघाट में दिगालीचौड़ के क्षेत्रवासियों ने अधूरी पेयजल योजना निर्माण जल्द करवाने की मांग उठाई। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द कार्रवाई न होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कई बार मांग करने के बाद भी योजना को पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार शांतिपूर्वक वार्ता के बाद प्रशासन पर हीलाहवाली कर रहा है। उन्होनें कहा कि अगर 18 दिसंबर तक योजना की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जाती है तो ग्राम पंचायत दिगालीचौड़, ग्राम पंचायत बिंडा तिवारी और मानाढुंगा के लोग एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।