DevBhoomi Insider Desk • Mon, 20 Dec 2021 10:00 pm IST
मनोरंजन
कैटरीना कैफ ने गृह प्रवेश के बाद हाथों में हाथ डाल विक्की कौशल संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर
कैटरीना कैफ उन एक्ट्रेस में शुमार हो गई हैं, जिन्होंने समय से शादी कर घर बसा लिया है. कैटरीना कैफ कौशल परिवार की बड़ी बहु बन गई हैं और अभिनेता विक्की कौशल संग जिंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत कर ली है. कैटरीना पति विक्की संग नए घर में भी पहुंच चुकी है, जिसकी बीते रविवार पूजा भी हो चुकी है. अब वहां से कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. कैटरीना कैफ ने मुंबई में जुहू स्थित अपने नए घर में पति विक्की कौशल संग रविवार को गृह प्रवेश किया था. गृह प्रवेश पूजा के मौके पर पूरा कौशल परिवार मौजूद था. अब विक्की और कैटरीना परिवार से अलग अपने निजी घर में रह रहे हैं, जहां से कैटरीना ने एक रोमांटिक फोटो साझा किया है. कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने पति विक्की कौशल के हाथों में हाथ डाला हुआ है. कैटरीना के हाथ शादी की मेंहदी और चूढ़े से सजे हुए हैं.