22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होने वाली है. सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के ऊपर चला अभिषेक या रुद्राभिषेक करने से मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ ही सभी प्रकार के कष्ट भी समाप्त हो जाते हैं. इस साल सावन के महीने में अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है.
दरअसल, सावन महीने की शुरुआत सोमवार दिन से होने जा रही है और समापन भी सोमवार दिन से हो रहा है. इस साल सावन के महीने में पांच सोमवारी है. जो काफी शुभ माना जा रहा है. वही सावन के पहली सोमवारी के दिन शुभ योग बन रहे हैं. इस योग में भगवान शिव को किस तरह प्रसन्न कर सकते हैं जानते हैं देवघर बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थपुरोहित से प्रमोद श्रृंगारी जी से.
पहली सोमवारी मे इस तरह करें पूजा
बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी जी बताते हैं कि सावन की पहली सोमवारी के दिन भगवान शिव के ऊपर गंगाजल से अभिषेक अवश्य करना चाहिए. उसके बाद राम नाम लिखा बेलपत्र अवश्य अर्पण करना चाहिए. अगर भक्त राम नाम लिखा बेलपत्र अर्पण करते हैं तो अमोक फल की प्राप्ति होगी. क्योंकि भगवान राम खुद भगवान शिव की सबसे बड़े उपासक हैं.
इसके साथ ही सफेद रंग का पुष्प अर्पण करना चाहिए. उसके बाद सफ़ेद रंग का भोग अर्पण करें. सफेद रंग भगवान शिव को बेहद प्रशन्न है, इसलिए उनको श्वेतांबर भी कहा जाता है. सबसे महत्वपूर्ण बात जब भी आप कोई भी चीज भगवान शिव पर अर्पण करेंगे तो नमः शिवाय का जाप अवश्य करें. इससे भगवान शिव बेहद प्रसन्न होंगे और भक्त के द्वारा मांगी गई मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होगी.