Read in App


• Thu, 18 Mar 2021 5:22 pm IST


शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का स्कूल फीस को लेकर बड़ा बयान


उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने स्कूलों में फीस को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें, कि शिक्षा मंत्री के मूताबिक प्रदेश में इसी सत्र से फीस एक्ट लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि  स्कूलों में फीस को लेकर हमेशा से ही विवाद रहा है। ऐसे में सरकार की मंशा है जो स्कूल अपने छात्रों को जिस तरह की शिक्षा दे रहे हैं वैसी फीस ले सकते हैं।उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जल्द ही सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि वे अभिभावकों की एसोसिएशन और स्कूलों की एसोसिएशन को बुलाएं और सबकी सहमती से एक रिपोर्ट तैयार करें। सभी की राय को ध्यान में रखते हुए फीस एक्ट बनाया जाएगा। सरकार जल्द ही इसे लागू करेगी।