गरुड़ (बागेश्वर)। तहसील क्षेत्र के किसानों से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बंदरों से मुक्ति दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बंदरों के आतंक से जब तक मुक्ति नहीं मिलेगी तब तक किसानों की आय में वृद्धि नहीं हो सकती है।तहसील क्षेत्र के गढ़सेर, मटेना, जिनखोला, बंड, नौघर, भकुनखोला, पुरुड़ा, अणां, माल्दे, पचना, भगरतोला, पाये, सिल्ली, दर्शानी, खडेरिया, जिजोली, बिमोला, बिनखोली, चनोली आदि गांवों के किसानों ने कहा कि बंदर आए दिन खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ लोगों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने सीएम से बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की। वर्तमान में नगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। नगर क्षेत्र के आसपास के लोगों ने उनके डर से साग-भाजी का उत्पादन करना बंद कर दिया है।