टिहरी : तीर्थनगरी देवप्रयाग में आयोजित तीन दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का संगम स्थल पर पावन गंगा में विध्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ समापन हुआ। गणपति बप्पा मोरिया अगले वर्ष तू जल्दी आना, के साथ नगर व क्षेत्रवासियों ने गणेश जी को नम आंखों से विदाई दी।श्री रघुनाथ गंगा सेवा समिति की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव के समापन से पूर्व श्रद्धालु महिलाओं व युवाओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए तीर्थ क्षेत्र की परिक्रमा करते 5 किमी तक डोली पद यात्रा निकाली। तीन दिवसीय गणेश महोत्सव में नगर स्थित सभी कीर्तन मंडलियों, नगर स्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गणेश जी को समर्पित मनमोहक भजन व नृत्य भी प्रस्तुत किये। पावन अलकनन्दा भागीरथी संगम पर प्रतिमा विसर्जन से पूर्व मन्त्रोच्चार से भगवान गणेश व मां गंगा का पूजन कर आरती उतारी गयी। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अभिषेक पंचपुरी, लक्की भट्ट, गगन कोटियाल, सुभाष मिश्रा, विनोद जोशी, शकर पांडे, शिल्पी मोतीवाल, रेखा भट्ट, सुनीता ध्यानी, ऋतू कोठियाल, अनीता आदि शामिल रहे।