Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Dec 2021 12:23 pm IST


खराब हालत बताकर प्रसूता को किया गया था हायर सेंटर रेफर, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग


रामनगर : अव्‍यवस्‍था और तराजकता के कारण पीपीपी मोड पर संचालित रामनगर का संयुक्त चिकित्सालय सुर्खियों में बना रहता है। बीते दिनों गर्भवती महिला के शिशु की मौत के बाद अब प्रसूता के साथ लापरवाही का मामला सामने आया है। चिकित्सालय से जिस प्रसूता को हायर सेंटर रेफर किया गया। उसकी घर पर ही नार्मल डिलीवरी हो गई। आरोप है कि चेकअप के बाद स्वजनों को बताया गया कि प्रसूता की हालत खराब है। लिहाजा हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई। रेफर करने के सवाल पर महिला चिकित्सक ने पेट में बच्चे के असुरक्षित होने की बात कही। प्रसूता का पति उसे हायर सेंटर ले जाने के बजाय घर वापस ले आया। कुछ ही समय बाद महिला की घर पर ही नार्मल डिलीवरी हो गई। मामले में इकबाल ने सीएमएस चंद्रा पंत से शिकायत की है। सीएमएस ने बताया कि जानकारी ली जा रही है।