Read in App


• Fri, 25 Jun 2021 8:54 pm IST


बिटकॉइन को लेकर ट्विटर पर एलन मस्क और जैक डॉर्सी में बहस


डिजिटल करेंसी को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है। इस बहस में सबसे ज्यादा नाम दुनिया की दो बड़ी हस्तियों का ही अक्सर सामने आता है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, जिनके एक ट्वीट के बाद क्रिप्टोकरेंसी की कीमत आसमान छूने लगती है। उनके एक ट्वीट से नए स्टार्टअप की किस्मत रातों-रात बदल जा रही है। Dogecoin की लोकप्रियता के पीछे मस्क का ही हाथ है। दूसरा नाम ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी का है। जैक डॉर्सी काफी पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक रहे हैं। अब क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एलन मस्क और जैक डॉर्सी की बहस ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है।