उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार रात पौड़ी जिले के आमसेरा तोक में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। अब मौसम विभाग ने सोमवार को भी चार जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही विभाग ने बताया है कि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बौछार पड़ सकती है। साथ ही मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवा चल सकती है।