ओंकारेश्वर मंदिर के प्राचीन कोठा भवन के जीर्णोद्धार को लेकर हक-हकूकधारियों, जनप्रतिनिधियों एवं देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।
बृहस्पतिवार को रावल आवास स्थित नीलकंठ भवन में बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए देवस्थानम बोर्ड के वित्त नियंत्रण जगत सिंह चौहान ने कहा कि मंदिर के कोठा का जीर्णोद्धार किया जाना है। बोर्ड के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि कोठा भवन व पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार प्राचीन शैली में किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक आशा नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, कार्यधिकारी एनपी जमलोकी, पुजारी शिव शंकर लिंग, गंगाधर लिंग, सभासद रवींद्र रावत, प्रदीप धरम्वाण, सरपंच पवन राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, घनानंद मैठाणी, रणजीत सिंह रावत, बसंती रावत, अर्जुन सिंह, लक्ष्मण सिंह नेगी, विजेंद्र सिंह सहित कई मौजूद थे।