Read in App


• Wed, 12 May 2021 9:17 am IST


शहर से देहात तक चला पुलिस का डंडा जगह-जगह चेकिंग कईयों के चालान कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दिखाई सख्ती


हरिद्वार। जिला पुलिस ने मंगलवार से शुरू हुए कोरोना कर्फ्यू के पहले दिन नियमों का पालन कराने में पूरी शक्ति दिखाएं हरिद्वार से लेकर रुड़की मंगलौर लक्सर सहित अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों के चालान किए तथा उन्हें कर्फ्यू का अनुपालन करने के लिए जागरूक भी किया । पुलिस की सख्ती का ही नतीजा था कि सुबह दस बजे के बाद शहर की सड़कों पर
सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। दौरान बेवजह घूम रहे लोगों के और समय के बाद भी दुकान और फड़ लगाने वालों के पुलिस ने चालान काटे। हरिद्वार और

रुड़की में आए दिन निर्धारित समय के बावजूद बाजार खुलने और बेवजह लोगों के सड़कों पर घूमने का सिलसिला जारी था। इससे कोरोना पर रोक लगने के बजाए यह महामारी फैलने का डर था। वहीं 11 मई यानी मंगलवार से कोरोना कर्फ्यू को सख्त करने के आदेश थे। इसमें बाजार में जरूरी सामान की दुकानें खुलने का समय भी दो घंटे कम कर सुबह सात से दस बजे कर दिया गया
है। ऐसे में मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए पुलिस को सख्त होना पड़ा। पुलिस ने सुबह ही बाजार में कर्फ्यू का पालन कराने के लिए कमान संभाल ली थी। पुलिस ने सुबह चेकिंग कर बाजार में खुली गैरजरूरी चीजों की दुकानों को बंद कराया। इसके बाद जैसे ही दस बजे क्षेत्र की पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने सभी दुकानों को जबरन बंद कराया।
साथ ही सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के चालान काटने शुरू किए। यही वजह थी कि सुबह दस बजे के बाद बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था। इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूम रहे यातायात पुलिस एवं सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर 50 से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे। यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक योगेश सक्सेना ने बताया कि यातायात पुलिस और सिटी कंट्रोल यूनिट सीपीयू ने हरिद्वार में रानीपुर मोर आर्य नगर चौक शंकर आश्रम चौक कुल जटवाड़ा अग्रसेन चौक बाल्मीकि चौक चंडीगढ़ चौक सिंह द्वार तथा रुड़की में मिलिट्री चौक, बीएसएम तिराहा, मलकपुर चुंगी, नगर निगम चौक पर चलाए गए संयुक्त चेकिंग अभियान में बेवजह घर से बाहर निकलकर सड़कों पर घूमने वाले करीब 400 से अधिक वाहनों के चालान काटे। 
सड़कों पर बेवजह घूम रहे कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया। एसएसपी ने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।