देहरादून: केदारनाथ हेली सर्विस के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को देहरादून के प्रेम नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को मसूरी बस अड्डा ऋषिकेश से अरेस्ट किया है. आरोपी ने ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में घूमकर चार धाम यात्रा की जानकारी ली जाती थी. उसी जानकारी के आधार पर आरोपी ने हेलीकॉप्टर कंपनी की फर्जी वेबसाइट तैयार की और लोगों को केदारनाथ हेली सर्विस टिकट के नाम पर ऑनलाइन ठगा.