Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jan 2022 12:30 pm IST

अपराध

1 करोड़ से अधिक की शराब बरामद, अन्य नशीले पदार्थों की कीमतें कर देंगी हैरान


उत्तराखंड विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव को शांतिपूर्वक और भयमुक्त कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने पूरे प्रदेश से अभी तक भारी मात्रा में अवैध शराब, हेरोइन, गांजा, स्मैक नकदी और अन्य नशीले पदार्थों की बरामदगी की है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस ने अभी तक 1 करोड़ रुपये से अधिक की करीब 25 हजार 302 लीटर अवैध शराब, 1.72 करोड़ रुपये की कीमत की स्मैक, 26 लाख रुपये से अधिक की भांग, 1 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन और 33 लाख रुपये से अधिक का गांजा जब्त किया है. एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम), एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 10 जनवरी को प्रदेश भर से 1,064 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कीमत 6 लाख 30 हजार रुपये से अधिक आंकी गई थी. इसी तरह 11 जनवरी को भी पुलिस ने 1,668 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कीमत 11 लाख 46 हजार रुपये से ज्यादा आंकी गई. पुलिस ने शराब की सबसे ज्यादा बरामदगी 30 जनवरी को की है, जिसमें 2,050 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कीमत 13 लाख 35 हजार से ज्यादा आंकी गई.