Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Jul 2023 3:28 pm IST


फ्लाईओवर निर्माण में बाधा बन रहा था विवेकेश्वर आश्रम, बिना विरोध हटाया गया


हरिद्वार: देहरादून-दिल्ली हाईवे पर निर्माणाधीन दूधाधारी पुल के किनारे अतिक्रमण के दायरे में आ रहे हैं विवेकेश्वर आश्रम के हिस्से को जिला प्रशासन ने आश्रम के प्रतिनिधियों के सहयोग से हटा दिया. जिसमें हटाए गए आश्रम और मंदिर का हिस्सा भी शामिल है. जिसे एसडीएम पूरन सिंह राणा की उपस्थिति में जिला प्रशासन ने हटाया. मंदिर और आश्रम को हटाए जाने को लेकर किसी तरह का कोई विरोध नहीं किया गया.बता दें आश्रम के इस हिस्से की वजह से फ्लाईओवर के निर्माण कार्य और सड़क पर बनने वाले ड्रेनेज के निर्माण में परेशानी हो रही थी. ड्रेनेज न होने की वजह से क्षेत्र में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन रहे थे. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. आज जिला प्रशासन ने मंदिर और आश्रम के अतिक्रमण को हटा दिया गया है.एसडीएम पूरन सिंह राणा ने कहा देहरादून दिल्ली रोड नेशनल हाईवे में जितने भी स्ट्रक्चर आ रहे थे उन सभी को हटा दिया गया है. दूधाधारी फ्लाईओवर के बीच विवेकेश्वर और मंदिर का हिस्सा आ रहा था. जिसके लिए आश्रम के प्रतिनिधियों से बात की गई. उनसे मामले में सहयोग मांगा गया. आज उनके सहयोग से इसे हटाया गया. जिसके बाद फ्लाई ओवर का काम अब शुरू हो गया है. यहां जितनी भी संस्थाएं हैं सभी ने पहले ही स्ट्रक्चर को हटा दिया था.