अल्मोड़ा-बॉलीवुड एक्टर, एंकर, डांसर राघव जुयाल और पहाड़ परिवर्तन समिति के उमेश कुमार सोमवार को हेलीकॉप्टर से ऑक्सीजन सिलिंड और दवाएं लेकर अल्मोड़ा पहुंचेे। दोनों ने पालिकाध्यक्ष को उपकरण और दवाएं सौंपीं। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने यह सामग्री नोडल अधिकारी एसके उपाध्याय, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी आदि को जरूरतमंदों को बांटने के लिए दे दी हैं। पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने जुयाल और उमेश के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर राघव ने कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत ठीक नहीं है।