Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jul 2023 9:00 pm IST


3 बाघों का हत्यारा अर्जुन सिंह 'कौआ' गिरफ्तार, टाइगर की खाल और हड्डियों के साथ गैंग के चार तस्कर भी अरेस्ट


एसटीएफ की टीम ने टाइगर स्किन बरामदगी मामले में एक और मुख्य पोचर को काशीपुर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि एसटीएफ वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली और तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की एसओजी की संयुक्त टीम ने खटीमा क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान 04 शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 टाइगर (बाघ) की खाल व करीब 15 किग्रा बाघ की हड्डी बरामद की थी.गिरफ्तार चारों तस्कर जनपद पिथौरागढ़ स्थित धारचूला के रहने वाले थे. चारों तस्करों ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया था कि खाल व हड्डियां वे लोग काशीपुर से एक व्यक्ति से लाये हैं जो कि देहरादून का रहने वाला है. तस्करों ने बताया कि वो ही मुख्य शिकारी है. उसने ही टाइगर को मारा है.बाघों का हत्यारा 'कौआ' गिरफ्तार: एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि हल्द्वानी की एक संयुक्त टीम का गठन कर पोचर की तलाश में भेजी गयी. टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए काशीपुर मंडी चौकी क्षेत्र से मुख्य आरोपी अर्जुन सिंह निवासी रिस्पना, नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने ही बड़ापुर रेंज बिजनौर के जंगल में 2 माह पहले इस टाइगर को जहर देकर मारा था. फिर उसकी खाल व हड्डियों को निकालकर रख लिया था. उन्हीं खाल-हड्डियों को इन चार लोगों को बेचने के लिए दिया था. जो खटीमा में माल के साथ पकड़े गये थे. गिरफ्तार आरोपी शातिर वन्य जीव पोचर है. जिसके खिलाफ पहले भी वाइल्ड लाइफ एक्ट के कई मुकदमे विभिन्न जगहों में दर्ज हैं.