Read in App


• Wed, 31 Mar 2021 3:49 pm IST


इमरान ने मानी हार , भारत संग व्यापार को दी मंजूरी


पड़ोसी देश पाकिस्तान एक ओर  कोराना वायरस की मार जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में चीनी समान की कीमते बढ़ रही है । इसी कड़ी में  पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने हारकर बुधवार को भारत के साथ संबंध सुधारने की दिशा में पहला कदम रखा है। आपको बता दें, कि  इमरान सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच दो साल से ठप्प व्यापार एक बार फिर शुरू करने को हरी झंडी दी है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।पाकिस्तान की आर्थिक मामलों से जुड़ी कैबिनेट की बैठक में इमरान खान सरकार ने भारत के साथ व्यापार शुरू करने पर फैसला लिया है। इससे पहले, अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने भारत से नाता तोड़ लिया था।