देहरादून: श्रम अधिकारी ने अपने अभियंता पति पर दहेज उत्पीड़न व पिटाई करने का आरोप लगाने के साथ ही रायपुर थाना में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला द्वारा राज्य महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें उसने बताया कि उनकी शादी 14 अक्टूबर 2013 को शरद टम्टा के साथ नरेंद्र नगर में हुई थी। महिला ने बताया कि बच्चे को जन्म देते समय भी उस पर कोई ध्यान नही दिया गया और दहेज न लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था।