चमोली (ज्योतिर्मठ)। बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड के कारण तापमान माइनस में पहुंच रहा है। यहां छतों से टपकने वाला पाला व नालियों का पानी भी जम रहा है। मकानों की छतों पर सुबह बर्फ लटकती रहती है।बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने से यहां आम लोगों की आवाजाही बंद है। वहीं धाम में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। रात को तापमान माइनस 4 से 5 डिग्री तक पहुंच रहा है। इससे यहां बहने वाली नालियों का पानी और छतों से गिरने वाला पाला जम रहा है। धाम में इस समय मास्टर प्लान का काम करने वाले मजदूर और सुरक्षा कर्मी ही मौजूद हैं। दोपहर में धूप खिलने पर कुछ राहत तो है लेकिन दोपहर में भी ठंडी हवाओं का प्रकोप जारी है। इससे वहां रहने वाले मजदूरों व सुरक्षा कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।