पौड़ी-जनपद पौड़ी में थर्माकॉल व प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने प्रतिबंध के अनुपालन को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश के बाद प्रशासन ने कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले में थर्माकॉल व प्लास्टिक के उपयोग, विक्रय व भंडारण पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कहीं पर भी कोई हीलाहवाली पाई गई, तो शासनादेशानुसार अर्थदंड व कानूूनी कार्रवाई की जाएगी।