Read in App


• Wed, 10 Jul 2024 4:10 pm IST


पौड़ी में मानेदय को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर बैठे धरने पर


सीटू से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका कर्मचारी यूनियन ने बुधवार को पौड़ी में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद यूनियन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द ही समस्याओं के हल करने की मांग उठाई।बुधवार को कलक्ट्रेट के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर धरना-प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी यूनियन जिला अध्यक्ष नीमा रावत ने कहा कि लंबे समय से वो सरकार से सामने अपनी बात रख रही हैं। बताया कि वो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार ग्रेच्युटी देने, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 75 फीसदी बढ़ोतरी करने, सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 26 हजार न्यूनतम वेतन मान दिए जाने, रिक्त पड़े पदों पर आंगनबाड़ी कर्मचारी की नियुक्ति करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर की समय-समय पर आंदोलन करती हैं। लेकिर हर बार उनकी अनदेखी होती है। कहा कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर आंगनबाड़ी यूनियन की कोट ब्लाक अध्यक्ष गिन्नी डंगवाल, आरती पंत, उत्तर रेखा, रेखा चौहान, शिखा कोहली, सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, सचिव देवानंद नौटियाल, कोषाध्यक्ष टीका प्रसाद पोखरियाल आदि शामिल रहे।