Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Aug 2021 11:07 am IST


छात्रों को नहीं लगाने होंगे विवि के चक्कर ऑनलाइन मिलेगा ये सर्टिफिकेट


हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन कर दिया है। अब छात्र अपने शहर में ही रहकर माइग्रेशन प्रमाण-पत्र निकाल सकते हैं। जिसके लिए गढ़वाल विवि के कुलपति ने सर्कुलेशन भी जारी कर दिया है। वहीं विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि आदेश की कॉपी सभी महाविद्यालयों और संबद्ध शिक्षण सस्थानों को भेज दी है। ऐसे में अब छात्र विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।