Read in App


• Sat, 22 Jun 2024 4:34 pm IST


गांव के लिए बनाई पेयजल योजना, पर होटलों में हो रहा पानी सप्लाई, 80 परिवार परेशान


पीपलकोटी (चमोली)। आपदा प्रभावित गडोरा और मायापुर गांव में करीब 80 परिवार पानी के लिए तरस रहे हैं। इन गांवों के लिए जो पेयजल योजना बनाई गई थी उस पानी की सप्लाई गांवों के बजाय बदरीनाथ हाईवे स्थित होटल और रेस्टोरेंट में हो रही है। लोगों ने आक्रोश जताया कि जल संस्थान के अधिकारी पेयजल योजनाओं का संरक्षण नहीं कर पा रहे हैं जिससे उन्हें हर साल गर्मियों में पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा। स्थानीय अनसूया प्रसाद सती, पूर्व प्रधान विजय प्रसाद मलासी, मदन मोहन, गोविंद प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, मुन्नी देवी, दीपा, राजेश, मथुरा प्रसाद आदि ने कहा कि गांवों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है जबकि होटल व रेस्टोरेंट में पर्याप्त पानी जा रहा है। पिछले एक माह से गडोरा और मायापुर में पानी की दिक्कत बनी हुई है। लोग एक किमी दूर से पानी की सप्लाई कर रहे हैं। इधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता अरुण गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए टैंकर की व्यवस्था भी की गई है। पेयजल लाइन से सभी को पानी की सप्लाई की जा रही है यदि कहीं दिक्कत है तो उसे दिखवाया जाएगा।