Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Oct 2022 4:37 pm IST


कड़ी मेहनत से सुधा ने पास की एनटी परीक्षा


चमोली / उत्तरकाशी : जिले के नौगांव ब्लाक के भाटिया गांव की रहने वाली सुधा डोभाल ने एनटी परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी इस सफलता पर ग्रामीणों व परिजनों ने उनको बधाई दी है। सुधा सफलता का श्रेय माता-पिता और कठिन परिश्रम को देती हैं। भाटिया गांव की रहने वाली सुधा डोभाल ने कड़ी मेहनत और अनुशासित दिनचर्या के चलते उत्तराखंड लोक सेवा आयोग गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार की 18 फरवरी, 2018 को आयोजित सम्मिलित राज्य अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2016 और 12 और 15 मार्च 2019 को आयोजित साक्षात्कार परीक्षा में एनटी पद पर 35वें रैंक पर सफलता हासिल की है। सुधा के पिता ओम प्रकाश डोभाल पेशे से रिटायर्ड शिक्षक हैं। माता गृहणी हैं। उन्होंने बातचीत में बताया कि माता-पिता के सहयोग से कड़ी मेहनत से उन्होंने नियमित तैयारी के चलते परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने सफलता के लिए कड़ी मेहनत, नियमित दिनचर्या व माता-पिता के सहयोग को राज बताया। सफलता पर उन्हें ग्रामीणों सहित उनके अध्यापकों व परिजनों से शुभकामनायें दी हैं।