Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Feb 2022 5:53 pm IST


प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद


अल्मोड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अल्मोड़ा दौरे को लेकर मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षक कर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

गुरुवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय संजय गुंज्याल, डीआइजी डा. नीलेश भरणे ने पीएम मोदी की सुरक्षा में लगने वाले पुलिस के जवानों की ब्रीफिग की। एडीजीपी गुंज्याल ने कार्मिकों को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने और वीवीआइपी की सुरक्षा मापदंडों का शत प्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिए। वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंध, पार्किंग स्थलों में ही वाहन पार्क करवाने को कहा। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से आसपास हर सामग्री को अच्छी तरह से जांच करने, आम जनता के साथ मित्रता का व्यवहार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आम नागरिक सिर्फ मोबाइल फोन अपने साथ ला सकते हैं। कैरी बैग, हैंड बैग या अन्य सामग्री को पूरी तरह प्रतिबंधित रखा गया है।