Read in App


• Sun, 7 Apr 2024 4:56 pm IST


नैनी झील का तेजी से घट रहा जलस्तर, 5 साल में गिरा इतना वाटर लेवल...


नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल की नैनी झील का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है. बीते लंबे समय से नैनीताल में बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण झील के जलस्तर में अब तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ जल संस्थान के अधिकारियों की भी चिंताएं बढ़ने लगी है. बीते 5 साल में नैनी झील का जलस्तर अपने न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा है. 5 सालों में नैनीताल में बारिश और बर्फबारी औसत की अपेक्षा कम हुई है. इससे नैनीताल की झील में पानी का संकट खड़ा हो गया है.

अप्रैल माह से ही नैनी झील में डेल्टा उभरने लगे हैं. इससे झील की सुंदरता में भी ग्रहण लगने लगा है. जो आने वाले समय में स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बनेगा. लोगों को पीने के पानी के लिए भी जुझना पड़ेगा.नैनीताल के आसपास करीब 12 से अधिक ऐसे छोटे तालाब यानी रिचार्ज झीलें हैं, जिनमें बरसात के दौरान पानी भरता है और वहां से साल भर पानी नैनी झील में रिस कर आता है. झील पूरे साल भरी रहती है. मगर अब ये छोटे-छोटे तालाब मलबे से भर चुके हैं. जिस कारण इन झीलों में पानी नहीं पहुंच पाता. वहीं दूसरी तरफ झील के आसपास हुए सीसी मार्गों और भवनों के निर्माण की वजह से बरसात का पानी इन रिचार्ज झीलों में नहीं जा रहा है. जिसके चलते अब झील के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है.