Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jan 2022 1:51 pm IST


अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को मिली एनएमसी की मान्यता


अल्मोड़ा। गणतंत्र की पूर्व संध्या पर अल्मोड़ा वालों को सौगात मिली है। आखिरकार अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से मान्यता मिल गई है। इसके साथ ही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। आगामी सत्र से मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षाएं संचालित होंगी। यह कुमाऊं का दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा। पहले सत्र में 100 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। अल्मोड़ा में कई साल पहले मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ था। इसलिए पांडेखोला में मार्च 2012 में कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ। शुरू में मेडिकल कॉलेज के भवनों के निर्माण में 327 करोड़ रुपये की लागत का आकलन किया गया था, लेकिन समय पर बजट आवंटित न होने से निर्माण कार्य में देरी हुई। मेडिकल कॉलेज के निर्माण में कुल 327 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। इसे देखने के लिए एनएमसी की टीम पांच बार अल्मोड़ा आई। टीम ने चार मई 2019 को तीसरी बार मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। एनएमसी की टीम 10 सितंबर 2020 को भी चौथी बार मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची थी, लेकिन स्थानीय अवकाश होने के कारण तब निरीक्षण नहीं हो पाया था।