Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Apr 2022 4:51 pm IST


सिडकुल में छह घंटे की कटौती से उत्पादन प्रभावित


क्षेत्र में छह से लेकर आठ घंटे तक बिजली कटौती ने भीषण गर्मी में त्राहि-त्राहि मचा दी है। एक तरफ क्षेत्रवासी गर्मी से लगातार कई-कई घंटे बत्ती गुल रहने से परेशान हैं तो वहीं सिडकुल में भी फैक्टरियों का उत्पादन ठप हो गया है। इससे सिडकुल के करीब 150 उद्योगों में 40 प्रतिशत तक उत्पादन ठप हो गया है। इससे उद्योगपतियों में विद्युत विभाग के खिलाफ गहरा आक्रोश है।सितारगंज सिडकुल इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण सत्यवली ने बताया कि प्रतिदिन सिडकुल क्षेत्र में लगातार छह-छह घंटे की अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इससे फैक्टरियों में करीब 40 फीसदी उत्पादन घट गया है। वहीं, निरंतर उत्पादन के लिए चलने वाली मशीनों के थमने से भी फैक्टरियों को लाखों की क्षति झेलनी पड़ रही है। कहा कि अगर उद्योगों को पर्याप्त बिजली न मिली तो उन पर संकट गहरा सकता है और उद्योग पलायन को मजबूर हो जाएंगे।