Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Sep 2023 10:30 pm IST


रुड़की के स्टील फैक्ट्री में धमाका, बुरी तरह झुलसे 17 मजदूर; जानें कैसे हुआ हादसा


मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में स्थित एक स्टील फैक्ट्री में बुधवार की आधी रात के समय धमाका होने के कारण 17 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। फैक्ट्री प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को सूचना दिए बगैर श्रमिकों को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar) के सूचना देने पर स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम (Forensic Team) को भी मौके पर बुलाया गया है।