Read in App

Rashmi Panwar
• Thu, 10 Dec 2020 4:16 pm IST


प्रधानमंत्री योजना के नाम पर फर्जीवाड़े करने वाले चार गिरफ्तार


देहरादून। प्रधानमंत्री योजना के नाम पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड पर लोन, पर्सनल लोन व बिजनेस लोन आदि दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राजिय गिरोह के चार सदस्यों को दून पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही इस प्रकरण का खुलासा किया। एसपी सिटी स्वेता चौबे ने प्रेसवार्ता कर इस प्रकरण का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में साहिल गोयल निवासी हिसार हरियाणा, नवीन गुणपाल निवासी फतियाबाद हरियाणा, पवन सिंह निवासी बरेली यूपी और सरदवीर सिंह गाजियाबाद के रूप में हुई। एसपी सिटी ने बताया कि ये चारों अपराधी शातिर किस्म के ठग हैं। फर्जी सिम और आईडी के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। एक माह के भीतर 20 से ज्यादा लोगों से ठगी करने की बात आरोपियों ने कबूल की है। आरोपी साहिल ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बेरोजगार था। इस बीच उसके पास भी किसी ने फोन कर उससे इसी तरह से ठगी की।इसके बाद से यह काम शुरू करने का आइडिया उसके दिमाग में आया। कुछ दिन पहले ही इस सम्बंध में शहर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।