टिहरी लोकसभा सांसद माला राजलक्ष्मी शाह शुक्रवार को उत्तरकाशी पहुंची। उन्होंने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न केंद्र पोषित योजनाओं, विभागवार प्रगति की समीक्षा की। साथ ही लोकसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन आदि मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।