टनकपुर(चंपावत)। सैलानीगोठ नई बस्ती के पास एनएचपीसी के पावर चैनल नहर में रिसाव के मामले में एनएचपीसी प्रबंधन ने क्रैक हुए कंक्रीट के पैनल समेत चार पैनल को निकालकर नए पैनल का निर्माण कर दिया गया है। सीमेंट के पैनल डालने के सप्ताह भर बाद पानी का लेबल बढ़ाकर जांच की जाएगी।एनएचपीसी महाप्रबंधक राजिल व्यास ने बताया कि क्रैक हुई पैनल के साथ आसपास के तीन और पैनल को निकालकर उनका दोबारा निर्माण किया गया है। इसमें हाई डेंसिटी पॉलीथिन सीट का प्रयोग किया गया है, जिससे रिसाव रुक जाएगा। एक सप्ताह में पैनल के सेट होने पर पानी का लेबल बढ़ाकर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैराज से पानी निकासी के लिए गेट भी अधिक खोलने की आवश्यकता नहीं पड़ी।हालांकि खनन में लगे श्रमिकों को सतर्क किया गया है।वहीं पावर हाउस में तीन पर एक टरबाइन बिजली उत्पादन जारी रहा। इधर, रविवार को महाप्रबंधक ने निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रिसाव की पूर्ण मरम्मत कराई जाएगी। बता दें कि 31 जनवरी को सैलानीगोठ नई बस्ती के पास पावर चैनल में रिसाव होने से खलबली मच गई थी। एनएचपीसी की तकनीकी टीम ने क्रैक की तलाश करने के बाद उसकी तात्कालिक मरम्मत और अब स्थायी समाधान के लिए क्रैक पैनल को निकालकर सीमेंट के चार नए पैनल डाल दिए गए हैं।