Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jan 2022 6:07 pm IST


मकर संक्रांति स्नान पर प्रतिबंध लगाने का गंगा सभा ने किया विरोध


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान पर रोक लगा दी है. मकर संक्रांति पर किसी भी श्रद्धालु को हरकी पैड़ी जाने की अनुमति नहीं है. हरिद्वार जिला प्रशासन के इस फैसले का गंगा सभा ने विरोध किया है. गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा का कहना है कि जहां राजनीतिक पार्टियों की सभाएं तक नहीं रोकी जा रही हैं, वहीं प्रशासन साल में एक बार पड़ने वाले मकर संक्रांति के पर्व पर प्रतिबंध लगाने का फैसला ले रहा है. मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है. प्रदीप शर्मा का कहना है कि हरिद्वार में गंगा का तट इतना बड़ा है कि यदि प्रशासन चाहे तो वह सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करवा कर भी इस स्नान को करवा सकता है, लेकिन इस तरह से लोगों की आस्था पर प्रतिबंध लगाना गलत है.