Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 1:09 pm IST


आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों पर प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन


देहरादून में आशा वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने डीएम आर राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे ने चेतावनी दी है कि 2 अगस्त से कार्य बहिष्कार शुरू हो जाएगा। जिसके बाद सभी वर्करों अपने-अपने सेंटर ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगें। शिवा दुबे ने बताया कि राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है।