Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Dec 2021 3:45 pm IST

राजनीति

अरविंद केजरीवाल का ऐलान, उत्तराखंड में सरकार बनी तो 18 साल से ऊपर की हर महिला को मिलेंगे ₹1000


आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल अपने काशीपुर दौरे पर हैं. उम्मीद के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा भी कर दी. केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड की 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1000 रुपए दिए जाएंगे. केजरीवाल ने ये भी घोषणा की है कि ये राशि विधवा पेंशन और अन्य सहायता राशि से अलग होगी. अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंंड का यह पांचवां दौरा है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल कुल चार बार उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं.