अल्मोड़ा-उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले मिनिस्टीरियल कार्मिकों का 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। बता दें की बृहस्पतिवार को भी शिक्षा विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मिकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।