Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Feb 2022 11:24 am IST


कम कीमत-कईं फायदे, चमत्कारी है तांबे का छल्ला


कहने को तांबे का छल्ला कम कीमत में आ जाता है लेकिन अगर इसके प्रभाव की बात की जाए तो तांबे का छल्ला बड़े बड़े और महंगे रत्नों से मुकाबला करता है। जी हां तांबे के छल्ले के ज्योतिषीय फायदे इसे बहुत ही चमत्कारी बना देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का शुभ फल पाने के लिए पहना जाता है। जो जातक सूर्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं और जो सोने की अंगूठी नहीं पहन सकते, उन्हें तांबे का छल्ला पहनने की सलाह दी जाती है। तांबा सूर्य और मंगल से संबंधित परेशानियों को दूर करके जीवन में धन लाभ कराने के साथ साथ व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठा कायम करता है। तांबा पहनने से सम्मानजनक नौकरी मिलने के योग बनते हैं औऱ जातक को कभी धन का अभाव नहीं रहता। तांबे की अंगूठी धारण करने से जातक को गुस्सा कंट्रोल करने में मदद मिलती है।  तांबे का छल्ला पहनने की सलाह दी जाती है, जिससे मंगल का प्रभाव शुभ होता है औऱ गुस्सा कंट्रोल होता है। वास्तु शास्त्र में भी तांबे को बहुत चमत्कारी कहा गया है। अक्सर घर का मुख्य द्वार सावधानी से ना बना हो या गलत बना हो तो परिवार के सदस्यों को हमेशा पैसे की कमी रहती है। लेकिन ऐसे में अगर उस गेट पर तांबे का छल्ला या सिक्का लटका दिया जाए तो वास्तु दोष समाप्त हो जाता है औऱ घर परिवार को अच्छी आय होने लगती है।