Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 13 Aug 2021 10:23 pm IST


वरिष्ठ नागरिकों ने जिलाधिकारी से मिलकर बताई समस्याएं


हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रतिनधिमण्डल ने जिला अधिकारी से मिलकर हरिद्वार को वरिष्ठ नागरिक फ्रेंडली बनाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के सभी संगठनों को आमंत्रित कर कार्यशाला का आयोजन करने, वृद्ध पति पत्नि दोनों को भरण पोषण हेतु पेंशन उपलब्ध कराने, असहाय वृद्धों के लिए वृद्ध आश्रम की स्थापना तथा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार हनन और उत्पीड़न तथा शोषण के लिए समय समय पर समीक्षा कर कानूनी सहायता उपलब्ध कराने मांग की है। इसके अलावा ज्वालापुर रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास में पानी भरने से लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए समाधान कराने की भी मांग की। प्रतिनिधिमण्डल में संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, विद्यासागर गुप्ता, एसपीएस भास्कर, श्याम सिंह, गिरधारी लाल शर्मा आदि पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।