Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 5:30 pm IST

मनोरंजन

यूके में पहली बार लॉन्च हुआ अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का गाना, जानें इनसाइड स्टोरी


अक्षय कुमार की रक्षा बंधन ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरी है। मोस्ट अवेटेड कॉमेडी ड्रामा में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में होंगे। हाल ही में रक्षा बंधन के निर्माताओं ने यूनाइटेड किंगडम में फिल्म का एक गाना रिलीज किया। डन कर दो गाना यूके में सिनेवर्ल्ड फेलथम में लॉन्च किया गया था, जिससे अक्षय कुमार की फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। गाने के लॉन्च के मौके पर अक्षय और भूमि दोनों मौजूद थे। डन कर दो 24 घंटों में 477,000 से अधिक बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। नेटिज़न्स ने गाने की प्रशंसा की है और यह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

'डन कर दो' के लॉन्च पर निर्देशक आनंद एल राय ने कहा, "ये गाना मासूमियत और जोश को बनाए रखते हुए फिल्म के मुद्दों को सामने लाता है। फिल्म अपने आप में प्यार, कंफर्ट और डिसपेयर के नोट्स के माध्यम से आगे बढ़ती है और गाना 'डन कर दो' इसमें खूबसूरती से फिट बैठता है।"

आनंद एल राय की ओर से निर्देशित रक्षा बंधन में नीरज सूद, सीमा पाहवा, सादिया खतीब, अभिलाष थपलियाल, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सहजमीन कौर भी हैं। कलर येलो प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत, रक्षा बंधन 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से टकराएगा।